चंदवा़ अगस्त माह में शुरू होनेवाले राज्यव्यापी फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को चंदवा सीएचसी में बैठक हुई. अध्यक्षता सीएचसी प्रभारी डॉ नीलिमा ने की. मौके पर एमटीएस कृष्णकांत ने फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 10 अगस्त से शुरू होनेवाले अभियान की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फाइलेरिया का कोई इलाज नहीं है. जागरूकता से ही इससे बचा जा सकता है. 11 अगस्त से सेविका और सहिया घर-घर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलायेंगी. इसके लिए 148 बूथ बनाये गये हैं. यह अभियान 25 अगस्त तक चलेगा. 1,11,087 लोगों को उक्त दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. अभियान की सफलता को लेकर जल्द ही आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक होगी. शिक्षा विभाग द्वारा व जेएसएलपीएस के माध्यम से भी समूह की महिलाएं गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान चलायेंगी. इस अवसर पर उपप्रमुख अश्विनी मिश्रा, बीडीओ चंदन प्रसाद, सीओ जयशंकर पाठक, शिक्षा विभाग के बीआरपी प्रतीक सिन्हा, जेएसएलपीएस के बीपीएम मुजीबुल आरफीन, पिरामल संस्थान के पीओ अमरेंद्र कुमार, लेखापाल मीरा केसरी, विनिता कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है