युवती पर हमला मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज
शहर से सटे देवी मंडप मोहल्ले में बुधवार देर रात रमना कुमारी (पिता ईश्वर पुरी) पर किसी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था.
चंदवा. शहर से सटे देवी मंडप मोहल्ले में बुधवार देर रात रमना कुमारी (पिता ईश्वर पुरी) पर किसी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था. इस घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. चंदवा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था. वहां से इलाज कराकर लौटने के बाद पीड़िता रमना कुमारी व उनके पिता ईश्वर पुरी ने मो अब्दुला के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. उन्होंने बताया कि मो अब्दुला नशेड़ी युवक है. वह दिनभर नशा कर शहर में घूमते रहता है. परिजनों ने उसका थोड़ा-बहुत हुलिया भी पुलिस को बताया है. इसके अलावे उसकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है. चंदवा पुलिस ने कांड संख्या 77/24 के तहत मो अब्दुला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है उसके परिजनों व घर के बारे में पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पायी है. पुलिस उसकी धर पकड़ के लिए छापामारी कर रही है.
वन विभाग ने 15 बोरा बीड़ी पत्ता जब्त किया
बरवाडीह़ बुधवार रात 11 बजे वन क्षेत्र पदाधिकारी अजय टोप्पो के नेतृत्व में छापेमारी कर छेछा पंचायत के होरीलोंग मध्य विद्यालय के समीप से 15 बोरा बीड़ी पत्ता जब्त किया गया. उक्त बीड़ी को तस्कर रात में पीटीआर के रास्ते मेदनीनगर ले जाने की तैयारी में थे. हालांकि वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले बीड़ी पत्ता तस्कर भागने में कामयाब रहे. जब्त किये गये बीड़ी पत्ता को वन विभाग परिसर में रखा है. इस संबंध में अज्ञात लोगों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. छापामारी टीम में वन विभाग के प्रभारी वनपाल मुकेश उरांव, रजनीश कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, वनरक्षी शशि भूषण कुमार, मुकेश यादव, अविनाश एक्का, समीर कच्छप, नासिर खान व गरजु सिंह शामिल थे.विजय जुलूस में भाग लेने आया युवक सड़क दुर्घटना में घायल
बालूमाथ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित इंदिरा गांधी मेमोरियल स्कूल के समीप बाइक से गिरकर बुधवार देर शाम एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी पहचान राजेश पासवान (ग्राम नगड़ा, बालूमाथ) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार बुधवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में चतरा लोकसभा सीट में भाजपा की जीत के बाद विजय जुलूस निकाला गया था. राजेश इसी जुलूस में शामिल होने आया था. जुलूस के बाद देर शाम वह यहां से वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान इंदिरा गांधी मेमोरियल स्कूल के समीप बाइक अनियंत्रित हो गयी. इससे गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां डॉ सुरेंद्र कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया. उसकी गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है