खौरा नदी पुल निर्माण साइट में लगी आग
थाना क्षेत्र अंतर्गत गोनिया पंचायत के गड़गोमा गांव स्थित खौरा नदी परिसर में चल रहे पुल निर्माण कार्य में सोमवार की देर रात अचानक आग लग गयी.
बारियातू. थाना क्षेत्र अंतर्गत गोनिया पंचायत के गड़गोमा गांव स्थित खौरा नदी परिसर में चल रहे पुल निर्माण कार्य में सोमवार की देर रात अचानक आग लग गयी. इस घटना में संवेदक को करीब दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने से ट्रैक्टर, ग्राइंडर मशीन, प्लाई के अआवा अन्य सेट्रिंग सामग्री जलकर खाख हो गयी. मजदूरों की माने तो सोमवार की देर शाम पुल निर्माण कार्य बंद कर सभी मजदूर अपने आवास में लौट आये थे. भोजन बनाकर खाने के बाद वे सो गये. देर रात आसपास के ग्रामीणों ने शोर मचाया. इससे मजदूरों की नींद खुली. बाहर जाकर देखा कि आवास के समीप खड़ा ट्रैक्टर व सेट्रिंग के लिए रखा करीब 100 से अधिक प्लाई में आग लगी थी. मजदूरों ने आग बुझाने का हर संभव प्रयास किया. तब तक करीब 70 लीटर डीजल, ग्राइंडर मशीन, दो टुलू पंप पूरी तरह जलकर खाख हो चुके थे. ट्रैक्टर भी जलकर बर्बाद हो गया है. आग कैसे लगी इसमें संशय बरकरार है. मजदूरों की माने तो घटना चूल्हे की आग से हुई है. चूल्हे के पास रखे प्लाई में पहले आग लगी. यहीं से बढ़ते आग विकराल हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही रात में ही थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सदलबल मौके पर पहुंचे. स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने से घटना का अनुमान लगाया जा रहा है. पुल निर्माण कार्य के संवेदक कुमार एंड राव है. ट्रैक्टर कामेश्वर भोक्ता का बताया जा रहा है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है