19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Firing in Latehar: बेडरूम में घुसकर ऑटोवाले को मारी गोली, अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम

Firing in Latehar: लातेहार के बरियातू में अपराधियों एक युवक को उसके बेडरूम में घुसकर गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. युवक ऑटो चलाकर परिवार को भरण-पोषण करता था.

Firing in Latehar | लातेहार, सुमित : लातेहार के बारियातू थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ हुआ है कि अपराधियों ने एक युवक को उसके बेडरूम में घुसकर गोली मार दी. घटना टोंटी हेसला गांव की, शनिवार रात करीब 11 बजे की है. अपराधियों ने एक युवक को उसके बेडरूम में घुसकर गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान‌‌ प्रभु साव के 38 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश कुमार‌ के रूप में की गई है.

Firing in Latehar: ऑटो चलाता था ओम प्रकाश

जानकारी के अनुसार, ओम प्रकाश ऑटो चलाकर अपने परिवार का‌ भरण पोषण करता था. शनिवार की शाम 5 बजे बारियातू से ऑटो लेकर वह अपने घर पहुंचा था. रात का भोजन कर वह अपने 8 वर्षीय‌ पुत्र के साथ‌ एक कमरे मे सो रहे थे. इसी बीच अपराधी उसके बेडरूम में घुसे और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम

घटना की सूचना मिलते ही बालूमाथ एसडीपीओ और थाना प्रभारी राजा‌ दिलावर घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच‌ में जुट गए. रविवार की सुबह मृतक के परिजनों ने‌ अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एनएच 99 को‌ जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही‌ बालूमाथ एसडीपीओ और थाना प्रभारी दिलावर‌ जाम स्थल पहुंचे और जाम को हटवाया. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की पड़ताल में लगी है.

Also Read: Boyfriend Slits Girlfriend Throat: धनबाद में प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेता, बिहार के नवादा से आया था मिलने

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें