महिला समूहों के बीच मछली जीरा वितरित
महिला समूहों के बीच मछली जीरा वितरित
बारियातू : प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालित जेएसएलपीएस कार्यालय में मत्स्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया मछली बीज (जीरा) का वितरण महिला समूहों के बीच मंगलवार को किया गया. जेएसएलपीएस के प्रखंड समन्वयक सुनील कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा मछली उत्पादन को लेकर बीज उपलब्ध कराया गया है.
इसे प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके महिला समूहों के बीच वितरण किया गया. 1500 सौ रुपये में चार-चार लाख बीज दिया जा रहा है. बीज पालन कर समूह अपनी आमदानी बढ़ा सकते हैं. प्रखंड से अब तक आठ समूहों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, जिन्हें मंगलवार को मछली बीज दिया गया. मौके पर विभाग के एफटीसी प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे.
Post by : Pritish Sahay