12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टावर काट रहे पांच अपराधी गिरफ्तार, चार वाहन भी जब्त

गुप्त सूचना के आधार पर चंदवा पुलिस ने डेड पड़े ट्रांसमिशन लाइन हाइटेंशन टावर की अवैध रूप से कटिंग कर स्क्रैप चोरी कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.

चंदवा. गुप्त सूचना के आधार पर चंदवा पुलिस ने डेड पड़े ट्रांसमिशन लाइन हाइटेंशन टावर की अवैध रूप से कटिंग कर स्क्रैप चोरी कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इनके पास से पुलिस ने स्क्रैप व गैस सिलेंडर लदा चार पिकअप वाहन भी जब्त किया है. बुधवार को चंदवा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के एकमहुआ गांव में संगठित अपराधी गिरोह द्वारा टावर की कटिंग की जा रही है. तत्काल कार्रवाई की जाये, तो बड़ी सफलता मिल सकती है. श्री सिंह ने बताया कि सूचना के बाद तत्काल एक छापामारी टीम गठित की गयी. एकमहुआ गांव में छापामारी अभियान चलाया गया. यहां टावर कटिंग किया गया था. कुछ स्कैप पिकअप वाहन में लोड किया गया था. कुछ जमीन पर ही पड़ा था. इस दौरान यहां से राहुल ठाकुर पिता मनोज ठाकुर (रूद, गोली चंदवा), समीर खान पिता इजाजुल खान (कुजरी, चंदवा), मंगलदेव उरांव पिता रति उरांव, फुलदेव उरांव पिता स्व. मंगरा उरांव (दोनोें चितरपुर, बालूमाथ) व संगू भुइयां पिता कुजू भुइयां (डेमटोली, चंदवा) को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. पुनि श्री सिंह ने बताया कि यहां पिकअप वाहन (जेएच01डीपी-4265) (जेएच01एएन-1816), (जेएच05सीवाई-6476) व (जेएच01बीई-0620) बरामद किया गया. इन वाहनों में गैस कटर, बीस ऑक्सीजन सिलेंडर व करीब डेढ़ टन टावर का काटा गया स्क्रैप लदा मिला. घटना स्थल पर भी करीब एक टन टावर स्क्रैप बरामद किया गया है. चंदवा थाना कांड संख्या 197/2024 के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. छापामारी टीम में पुलिस निरीक्षक श्री सिंह के अलावे पुअनि श्रवण कुमार, सअनि अरविंद कुमार सिंह, अंजन कुमार राय, सैट-44 व चंदवा थाना के पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें