बालूमाथ. बालूमाथ पुलिस ने उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के नाम पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देनेवाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये सभी उग्रवादी कोयला ट्रांसपोटर व ठेकेदार से डरा-धमका कर लेवी वसूलने का काम करते थे. गिरफ्तार अपराधी में बालूमाथ के बरराटोला भगिया निवासी फलेंद्र गंझू (पिता-ठाकुर दयाल गंझू), रोहन गंझू (पिता-करम गंझू), राजेंद्र गंझू (पिता-सुखदेव गंझू), मैक्लुस्कीगंज के बघमरी निवासी संजय राम (पिता-बिशुन राम) व बालूमाथ के सीरम निवासी सुनील भगत (पिता-बासुदेव भगत) शामिल हैं. क्या है मामला: थाना परिसर में बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिनोद रवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत मगध कोलियरी स्थित गोलीटांड़ में 15 दिन पूर्व कोयला लोड एक 14 चक्का ट्रक और एक हाइवा में इन अपराधियों ने आग लगा दी थी. वहीं फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया था. जेजेएमपी के नाम पर पर्चा भी छोड़ा था. इसमें जेजेएमपी संगठन के विक्रमजी के नाम पर सभी कोयला ट्रांसपोर्टरों को धमकी दी गयी थी. लेवी नहीं देने पर फौजी कार्रवाई की चेतावनी दी थी. इस मामले में बारियातू थाना में कांड संख्या 70/24 के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से एक .315 बोर का एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक देसी बंदूक तथा 44 जिंदा कारतूस, पांच मिस फायर गोली भी बरामद की गयी है. वहीं एक बाइक तथा तीन स्मार्टफोन भी मिले हैं. छापेमारी में पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरूआ, बारियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, पिकेट प्रभारी अनुभव सिन्हा, एसआइ रितेश तिग्गा, निर्मल मंडल, गौतम कुमार, होसेन डांग, एएसआइ सुरेश सिंह, छोटू पांडा समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है