निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों का पालन करें : डीसी

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2024 8:28 PM

लातेहार.

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस क्रम में उन्होंने सी विजिल कोषांग, ट्रेनिंग कोषांग, एमसीसी, एमसीएमसी, लॉ एंड ऑर्डर, कंप्लेन मॉनिटरिंग सेल, इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल, स्वीप सेल, आईटी सेल, पोस्टल बैलट, मेटेरियल डिस्ट्रीब्यूशन सेल, कंट्रोल रूम, हेल्पलाइन सेल, ऑब्जर्वर सेल, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सेल, स्ट्रॉग रूम आदि कोषांगों से संबंधित नोडल पदाधिकारी से किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली. उपायुक्त ने सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों व नोडल पदाधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया. साथ ही किसी भी प्रकार की कोई दुविधा होने पर अपने वरीय अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मतपत्र कोषांग के वरीय व प्रभारी पदाधिकारी लोकसभा आम चुनाव के दौरान मत पत्र के माध्यम से किये जाने वाले मतदान तथा इस दौरान ध्यान देने योग्य सभी जानकारियां सही तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कर्मियों को देने की बात कही. साथ ही लोकसभा आम चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया है. बैठक में डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह, परियोजना निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, निदेशक डीआरडीए प्रभात रंजन चौधरी, एसडीओ कौशल कुमार, सिविल सर्जन डाॅ अवधेश कुमार सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार व उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, श्रेयांश सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version