बालूमाथ/बारियातू .बालूमाथ वन विभाग की टीम ने माइनिंग चालान (डीएमओ पेपर) की समयावधि फेल होने के बाद भी कोयला का परिवहन कर रहे दो ट्रकों को जब्त किया है. वन क्षेत्र पदाधिकारी नंद कुमार मेहता ने बताया कि गुरुवार देर रात बालूमाथ प्रखंड में सीसीएल द्वारा संचालित मगध कोलियरी से दो ट्रक (एनएलडी1के-7714 व जेएच 01सीएफ-4775) माइनिंग चालान फेल होने के बाद कोयले का परिवहन कर रहे थे. ट्रक संख्या एनएलडी1के-7714 को मगध कोलियरी से खलारी की ओर जाना था, लेकिन वह बालूमाथ रूट से बंगाल की ओर जा रहा था. फिलहाल दोनों ट्रकों को जब्त कर बालूमाथ वन विभाग कार्यालय में रखा गया है. मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाये जाने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है