वन विभाग ने सड़क को दुरुस्त कराया

बारेसाढ़ वन क्षेत्र में बारिश की वजह से यादव मोड़ से कुजरूम मोड़ तक की सड़क कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 9:04 PM

गारू. बारेसाढ़ वन क्षेत्र में बारिश की वजह से यादव मोड़ से कुजरूम मोड़ तक की सड़क कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गयी थी. इस वजह से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही थी. बारेसाढ़ रेंजर तरुण कुमार सिंह के निर्देश पर सोमवार को वन विभाग के कर्मियों ने मजदूरों की मदद से सड़क की मरम्मत की. जगह-जगह बने गड्ढों को भरा गया. साथ ही सड़क से पानी निकासी की व्यवस्था की, ताकि पथ पर फिर से यातायात सुचारु रूप से हो सके.

पौधारोपण के लिए डीएफओ को आवेदन दिया

लातेहार. बारियातू प्रखंड के विश्रामपुर गांव के लोगों ने सोमवार को डीएफओ प्रवेश अग्रवाल को आवेदन दिया है. ग्रामीणों ने डीएफओ से विश्रामपुर गांव में अतिक्रमण मुक्त करायी गयी वनभूमि पर पौधारोपण करने का आग्रह किया. उन्होंने बताया है कि वनभूमि पर अवैध रूप से लगायी गयी मकई की फसल को रेंजर नंदकुमार मेहता के समक्ष हम लोगों ने ही नष्ट किया था. ग्रामीणों ने पौधारोपण कराने के पहले नये सदस्य व वन सुरक्षा समिति का गठन करने की बात कही. आवेदन सौंपनेवालों में अनिल गंझू, सुनील गंझू, रवि गंझू, कुणाल गंझू, बिशरा गंझू, ब्रह्मदेव गंझू, बसंत गंझू आदि के नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version