वन विभाग ने घायल गिद्ध को रेस्क्यू किया
वन विभाग ने सोमवार को बारी पंचायत के रामपुर गांव स्थित मस्जिद के समीप से घायल अवस्था में पड़े विलुप्त प्रजाति के एक गिद्ध को रेस्क्यू किया.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 1, 2024 8:30 PM
चंदवा
. वन विभाग ने सोमवार को बारी पंचायत के रामपुर गांव स्थित मस्जिद के समीप से घायल अवस्था में पड़े विलुप्त प्रजाति के एक गिद्ध को रेस्क्यू किया. पशु चिकित्सक डॉ सरोज लड़का ने उसका प्राथमिक उपचार किया. घायल गिद्ध का वजन करीब आठ किलोग्राम है. वन विभाग के लोगों की माने तो गिद्ध की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. उसकी सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. ठीक होने पर उसे सुरक्षित स्थान में छोड़ा दिया जायेगा. विभाग के अधिकारी ने बताया कि पूरे झारखंड में इस प्रजाति के गिद्ध की संख्या 200 से 250 के आसपास है. लातेहार वन क्षेत्र में गिद्ध की यह प्रजाति पूरी तरह से विलुप्त है. इधर, गिद्ध को देखने के लिये रामपुर में बड़ी संख्या में लोग जुटे थे.