वन विभाग ने 26 बोरा बीड़ी पत्ता जब्त किया

पीटीआर के अक्सी बीट के सरनाडीह और तम्बोली पीएफ वन क्षेत्र में वन विभाग ने छापामारी कर 26 बोरा अवैध बीड़ी पत्ता जब्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 8:48 PM

महुआडांड़. पीटीआर के अक्सी बीट के सरनाडीह और तम्बोली पीएफ वन क्षेत्र में वन विभाग ने छापामारी कर 26 बोरा अवैध बीड़ी पत्ता जब्त किया है. वनपाल कुंवर गंझू के नेतृत्व शनिवार को चलाये गये छापामारी अभियान में गौरीशंकर, सुबोध कुमार, राजेश उरांव सहित कई वनकर्मी शामिल थे. वनपाल कुंवर गंझू ने बताया कि पलामू टाइगर रिजर्व अंतर्गत दक्षिणी वन प्रमंडल के वन प्रक्षेत्र अक्सी बीट में अवैध बीड़ी पत्ता के खिलाफ छापामारी अभियान जारी रहेगा.

महिलाओं व युवतियों को मिला एक दिवसीय प्रशिक्षण

चंदवा. हिंडाल्को चकला कोल माइंस की पहल पर शनिवार को चकला पंचायत सचिवालय में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर एआइएसडी के प्रतिनिधि नीरज उपाध्याय, रेखा देवी, बबीता देवी, पूनम देवी व मंजू देवी बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एएनएम, जीएनएम व आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के बीच मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति ज्ञान, दृष्टिकोण व विश्वास बढ़ाना है. शिविर में स्वास्थ्य विभाग से आयी आशा बाड़ा ने महिलाएं व युवतियों को प्रशिक्षण दिया. इस अवसर पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड की अनुमा बासू, एथेलरीडा किस्पोट्टा, जिवलीन कौर, मुखिया रंजीता एक्का सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व युवती मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version