धरती की शोभा हैं वन और वन्य प्राणी : उप निदेशक
दो अक्तूबर से शुरू हुए वन्य प्राणी सप्ताह का सोमवार को समापन किया गया. इस दौरान प्रखंड मुख्यालय खेल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
गारू. दो अक्तूबर से शुरू हुए वन्य प्राणी सप्ताह का सोमवार को समापन किया गया. इस दौरान प्रखंड मुख्यालय खेल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर पलामू ब्याघ्र परियोजना बफर क्षेत्र के उप निदेशक कुमार आशीष ने कहा कि धरती की शोभा वन व वन्य प्राणियों से है. इस क्षेत्र को प्रकृति ने वन व पर्यावरण से परिपूर्ण बनाया है, जो आकर्षक है. इसे हम सभी को मिलकर बचाने की आवश्यकता है. विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि जल और जंगल के बिना हमारा जीवन बेकार है. सीओ दिनेश मिश्रा ने कहा कि सामूहिक सहयोग से प्रकृति की इस धरोहर को संजोकर रखना है. कार्यक्रम को भाजपा एसटी मोर्चा के मंगल उरांव, जिप सदस्य जीरा देवी व मनोज यादव ने संबोधित किया. इस अवसर पर रेंजर उमेश कुमार दुबे, वनपाल रंजय कुमार, परमजीत तिवारी, वनकर्मी रूपेश कुमार, अमृत कुमार, साकेत कुमार, बिपिन कुमार, हरिकीशोर दुबे, कौशल कुमार, रोहित कुमार, तारा कुमारी, ओमप्रकाश राम व रविकांत रवि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है