14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मुखिया गुंजर उरांव बने कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सदर प्रखंड निवासी सह पूर्व मुखिया गुंजर उरांव को कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है.

लातेहार. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सदर प्रखंड निवासी सह पूर्व मुखिया गुंजर उरांव को कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है. इस आशय का पत्र जारी करते हुए उन्होंने संगठन को प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर पर मजबूती प्रदान करने की बात कही है. श्री उरांव के जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किये जाने के बाद स्टेशन क्षेत्र के कांग्रेस कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यहां मनिका विस से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह ने श्री उरांव को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. श्री उरांव ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी दी गयी है, उसका वह ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए दोनों विधानसभा सीट महागठबंधन को जिताने का प्रयास करेंगे. मौके पर हरिशंकर यादव, हसमद अंसारी, युवा जिलाध्यक्ष अमित यादव, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनीता देवी, रामदयाल उरांव, ज्योति प्रकाश दूबे, मनोज पासवान, मनोज यादव, अमरेंद्र प्रसाद, मो जावेद, वाजिद अंसारी, राजेश यादव, प्रदीप यादव व शिवशंकर यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें