Loading election data...

बलिदान दिवस के रूप में मना आजसू पार्टी का स्थापना दिवस

आजसू पार्टी का 37वां स्थापना दिवस शनिवार को माको डाक बंगला परिसर में बलिदान दिवस के रूप में मना.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 9:50 PM

लातेहार.आजसू पार्टी का 37वां स्थापना दिवस शनिवार को माको डाक बंगला परिसर में बलिदान दिवस के रूप में मना. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सचिव जितेंद्र कुमार सिंह, केंद्रीय सदस्य राकेश सिंह, पंकज साहू व सरवन पांडेय ने शिरकत की. सर्वप्रथम माको डाक बंगला परिसर में पौधरोपण किया. मौके पर आजसू जिलाध्यक्ष अमित पांडेय ने कहा कि आजसू के संघर्षों का परिणाम है कि झारखंड अलग राज्य बना. झारखंड आंदोलन में हमलोगों ने अपनों को खोया है, इसी कारण आज स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. आजसू पार्टी जिले के सभी प्रखंडों में सेवा केंद्र खोलेगी, जिसमें आम जनता की शिकायतों का समाधान किया जायेगा. लातेहार प्रखंड के सभी पंचायतों में चौपाल लगा कर जनता की समस्याओं का संग्रह कर उसके समाधान के लिए आंदोलन किया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन जिला कोषाध्यक्ष सद्दाम अंसारी ने किया. इस अवसर पर मौके पर ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष नितेश जायसवाल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीमा देवी, उपाध्यक्ष बिट्टू दास, सरवन पासवान, नगर अध्यक्ष प्रशांत कुमार प्रिंस, छात्र संघ के जिला अध्यक्ष अभिजीत सोनू, अमर उरांव, विवेक कुमार दुबे, बिनोद राम, सौरभ कुमार, नब्बू भुइयां, नंदन कुमार, मीना देवी, निर्मला देवी, आशीष कुमार, विकास साहू, रामकुमार प्रसाद, कैमुल अंसारी, राहुल कुमार प्रजाप्रति, आशिक उरांव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. बरवाडीह. प्रखंड के सामुदायिक भवन में शनिवार को मनिका विधानसभा स्तरीय आजसू पार्टी का 37वां स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया. मौके पर युवा मोर्चा के रूपेश कुमार, अंकित कुमार, अवध प्रसाद व अजित कुमार ने कहा कि 22 जून 1986 को आजसू पार्टी का गठन हुआ था. झारखंड अलग राज्य के निर्माण में पार्टी ने अहम भूमिका निभायी. अलग झारखंड राज्य बना, लेकिन आज तक राज्य निर्माण का उद्देश्य पूरा नहीं हो सका. आज भी झारखंड के लोग अपने हक और अधिकार से महरूम है. इस अवसर पर आजसू प्रखंड अध्यक्ष ललन पुरी, जिला सचिव सह मनिका विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र ठाकुर, विनय कुमार चंदेल, रामनरेश सिंह, मकसूद आलम, निजाम खान, अली हुसैन, रमेश यादव, योगेश्वर राम, पवन कुमार, बिरेंद्र पासवान, अवधेश प्रसाद, अजीत कुमार, दिनेश सिंह, गोला बोदरा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version