पेट्रोल पंप में फायरिंग के चार आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
चंदवा थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप में गोलीबारी करने के मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया.
लातेहार. चंदवा थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप में गोलीबारी करने के मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार अपराधियों में चंदवा के चेटर निवासी पीयूष उरांव (पिता-देवधारी उरांव), रखात निवासी बादल लोहरा (पिता-विजय लोहरा) चंदवा के हुटाप निवासी दीपक लोहरा (पिता-संतोष लोहरा) व चंदवा के ही रूद मूर्तियां निवासी दिनेश कुमार (पिता-शिव लोहरा) शामिल हैं. उक्त आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में आयाेजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ अरविंद कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक नाइन एमएम की देसी पिस्टल, एक लोडेड 3.15 का कट्टा, दो कारतूस, चार मोबाइल, एक बाइक व एक स्कूटी बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार अपराधियों ने तुबेद कोल माइंस, फुलबसिया व लातेहार रेलवे साइडिंग में भी गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि दीपक लोहरा पहले भी जेल जा चुका है. गत 15 नवंबर की रात्रि सवा सात बजे एक स्कूटी पर सवार तीन अपराधी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे और फायरिंग कर चलाकर फरार हो गये थे. पुलिस के अनुसार गोली दीपक लोहरा व दिनेश कुमार ने चलायी थी, जबकि पीयूष उरांव स्कूटी चला रहा था. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधी राहुल सिंह गिरोह के हैं. एसडीपीओ के अनुसार पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल सिंह गैंग के 10-12 की संख्या में अपराधी चंदवा थाना क्षेत्र की कुसुमटोली स्थित कृषि फॉर्म के मैदान में इकट्ठा हुए हैं. सूचना मिलते ही एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम जैसे ही वहां पहुंची, सभी अपराधी पुलिस को देख भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. जबकि सात-आठ अपराधी वहां से भागने में सफल रहे. उन्होंने आगे बताया है कि सभी अपराधी राहुल सिंह गैंग के लिए क्षेत्र के व्यवसायियों और ठेकेदारों से लेवी वसूलने का काम करते हैं. छापामारी में चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार, पुअनि श्रवण कुमार, रवींद्र कुमार सिंह, सअनि सरोज कुमार सिंह, टेक्निकल सेल के पंकज कुमार व चंदवा थाना के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है