10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आन गांव से चार पशुओं की चोरी, ग्रामीणों ने खदेड़ा

चेटर पंचायत अंतर्गत आन गांव से रविवार देर रात पशु तस्करों ने चार गाय की चोरी कर ली.

चंदवा़ चेटर पंचायत अंतर्गत आन गांव से रविवार देर रात पशु तस्करों ने चार गाय की चोरी कर ली. इनमें चेटर की पूर्व मुखिया रूणा देवी, भुनेश्वर साहू, आदित्य यादव व बढ़न साव की गाय शामिल है. जानकारी के अनुसार पशु तस्कर रविवार की रात स्कोर्पियो, अल्टो व पिकअप वाहन लेकर गांव आये थे. उन्होंने वाहनों को घघरी नदी के समीप खड़ा किया था. इसके बाद तस्कर आन गांव से पशुओं को हांक कर नदी के पास ले आये. वहां से पशुओं को वाहनों में लादकर अन्यत्र ले गये. थोड़ी देर बाद फिर से पशु तस्कर आन गांव पहुंचे और अन्य पशुओं की चोरी का प्रयास करने लगे. इसी दौरान ग्रामीण जाग गये. ग्रामीणों ने तस्करों को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन वे अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले. इस क्रम में तस्करों ने एक स्कोर्पियो (सीजी07एमए-2899), एक कार (जेएच01एएक्स-0303) व चोरी किये गये कुछ पशुओं को वहीं छोड़ दिया. ग्रामीणों ने वाहन व पशुओं को अपने कब्जे में कर इसकी सूचना पुलिस को दी. देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन व पशुओं को जब्त कर लिया. स्कार्पियो वाहन के पीछे की सीट खुली थी. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त वाहन से पशुओं तस्करी की जाती थी. थाना प्रभारी रंधीर कुमार ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें