रिजनल कमांडर छोटू खरवार की हत्या में शामिल चार गिरफ्तार
15 लाख के इनामी माओवादी रिजनल कमांडर छोटू खरवार की हत्या में शामिल एक नक्सली समेत तीन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
लातेहार. 15 लाख के इनामी माओवादी रिजनल कमांडर छोटू खरवार की हत्या में शामिल एक नक्सली समेत तीन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उक्त आश्य की जानकारी पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी है. उन्होंने बताया कि 25 नवंबर की रात्रि लेवी की राशि को लेकर माओवादी कमांडर मृत्युंजय भुईयां, छोटू खरवार व चंद्रदेव सिंह खरवार एवं दस्ता के अन्य सदस्यों के बीच कहा सुनी हुई थी. इसी दौरान मृत्युंजय भुइयां दस्ता के सदस्यों और चंद्रदेव सिंह खरवार के साथ मिलकर छोटू खरवार की गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि इस मामले मे एक मामला दर्ज कर हत्या के कारणों का अनुसंधान एसआइटी गठित कर प्रारंभ किया गया. बरवाडीह एसडीपीओ भरत राम के नेतृत्व मे अनुसंधान के दौरान हत्या में शामिल नावाडीह चकलवा निवासी माओवादी दस्ता के सक्रिय सदस्य पुरन परहिया को अपने घर से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि पुरन की निशानदेही पर हत्या के बाद छोटू खरवार के शव को छुपाने मे सहयोग करने वाले बिनेश्वर भुइयां, लरकु मियां उर्फ नुर मोहम्मद तथा बालकेश भुइयां काे गिरफ्तार किया गया है. उन्होने बताया कि छोटू की हत्या के बाद 26 नवंबर की सुबह अपने सहयोगियों की मदद से शव को खड्डा में छुपा दिया. इसके बाद 27 नवंबर को सहयोगियो की मदद से छुपाये हुए शव को खड्डा से निकलवाकर छापर अम्वाटीकर जाने वाले रास्ते मे फेंकवा दिया. उन्होने बताया कि अनुसंधान के क्रम मे एके-47 का पांच खोखा, एके-47 का एक मैगजीन, 47 जिंदा गोली, दैनिक उपयोग मे आने वाले कई सामान व खून से लगा स्लीपींग बैग व जूता आदि बरामद किया गया. छापामारी अभियान मे थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह, राधेश्याम कुमार, पुअनि रितेश कुमार, सअनि राजेश कुमार, सैट 137 प्रभारी सरोज कुमार दास व आईआरबी के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है