लकड़ी लदे ट्रैक्टर के साथ चार गिरफ्तार
वन विभाग की टीम ने बारेसाढ़ वन क्षेत्र के बंदुआ जंगल से अवैध तरीके से लकड़ी ले जा रहे ट्रैक्टर (जेएच19सी-8323) के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया.
गारू . वन विभाग की टीम ने बारेसाढ़ वन क्षेत्र के बंदुआ जंगल से अवैध तरीके से लकड़ी ले जा रहे ट्रैक्टर (जेएच19सी-8323) के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में बारेसाढ़ रेंजर तरुण कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि बंदुआ के जंगल से लकड़ी काटकर अवैध रूप से संचालित ईंटा भट्ठे में ले जाया जा रहा है. त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर लकड़ी लदे ट्रैक्टर के साथ बंदुआ गांव निवासी आशिक अंसारी (पिता अलमुद्दीन अंसारी), भागेश्वर यादव (पिता स्व रामधारी यादव), निरोज यादव (पिता महाबीर यादव) तथा चुनचुना छत्तीसगढ़ निवासी सरफुद्दीन अंसारी (पिता असीम अंसारी) को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गये लोगों की निशानदेही पर छापामारी कर लगभग पांच लाख रुपये मूल्य की लकड़ी जब्त की गयी. छापामारी दल में वनपाल परमजीत तिवारी, निर्भय कुमार सिंह, वनरक्षी अरुण कुमार, चंदन कुमार, विशाल कुमार, भारत मिश्रा, शीशांत शर्मा, टेकर बलराम यादव, धनेश्वर यादव व राजीव यादव शामिल थे.
जांच के दौरान एक हाइवा व दो ट्रैक्टर जब्त
चंदवा. एनएच पर ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय के सामने वाहन जांच अभियान जारी है. इसी क्रम में मंगलवार रात एसडीओ कौशल कुमार, एसडीपीओ अरविंद कुमार, जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी, सीओ जयशंकर पाठक, बीडीओ चंदन प्रसाद सहित अन्य अधिकारियों ने वाहनों की सघन जांच की. अधिकारियों ने इंदिरा गांधी चौक की ओर से आ रहे चिप्स (छर्री) लदे हाइवा को रोका. जिला खनन पदाधिकारी ने जांच में पाया कि उक्त हाइवा गलत रूट से जा रहा था. चालक ने जो चालान दिखाया वह भी अवैध था. इसके बाद जिला खनन पदाधिकारी ने बालू लदे दो ट्रैक्टर को रुकवाया. उनके पास कोई कागजात नहीं था. तीनों वाहनों को जब्त कर चंदवा थाना लाया गया. जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश पर चंदवा थाना में हाइवा चालक मो शमशेर पिता कमरूद्दीन मियां (धाधू-बालूमाथ), क्रशर मालिक त्रिपाठी लाल (कुड़ू, मकांदो) व हाइवा मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं मामला दर्ज कर हाइवा चालक मो शमशेर को जेल भेज दिया गया. इसके अलावा दोनों ट्रैक्टर मालिक को फाइन भरने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है