हथियार के साथ जेजेएमपी के चार उग्रवादी गिरफ्तार

छिपादोहर थाना क्षेत्र के बाघ टोला मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने जेजेएमपी के चार उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 9:37 PM

लातेहार. छिपादोहर थाना क्षेत्र के बाघ टोला मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने जेजेएमपी के चार उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. गिरफ्तार उग्रवादियों में गणेशपुर छिपादोहर निवासी बीतन लोहरा, लखन लोहरा व गुड्डू उर्फ मछेंदर लोहरा तथा सैदूप बरवाडीह निवासी वीरेंद्र सिंह के नाम शामिल है. उनके पास से दो देसी कट्टा, 7.62 एमएम का आठ कारतूस व तीन बाइक बरामद की गयी. यह जानकारी सोमवार को एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बरवाडीह एसडीपीओ वेंकटेश सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि 30 जून को एसपी अंजनी अंजन को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी से जुड़े उग्रवादी हथियार के साथ छिपादोहर के कारोबारियों से लेवी वसूलने आ रहे थे. इस सूचना पर एसडीपीओ श्री सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर बाघ टोला मोड़ के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान तीन बाइक पर सवार होकर आ रहे चार लोगों को रोका गया. जांच के दौरान उनके पास से हथियार बरामद हुआ. पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि छिपादोहर, गारू व बरवाडीह के कारोबारियों को फोन पर धमकी देकर लेवी की वसूली की गयी है. उग्रवादी इसके लिए पहले से ही कारोबारियों को लेवी नहीं देने पर मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देते थे. उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी आसपास के थाना से ली जा रही है. छापामारी अभियान में छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह, पुअनि रितेश कुमार राव, राजेश कुमार व सअनि सच्चिदानंद सिंह, अनंत सिंह व आईआरबी सैट-143 के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version