तीसरे दिन चार नामांकन प्रपत्र की बिक्री हुई

विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में लातेहार जिले के मनिका और लातेहार विधानसभा में 13 नवंबर को चुनाव होना है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 8:48 PM
an image

लातेहार. विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में लातेहार जिले के मनिका और लातेहार विधानसभा में 13 नवंबर को चुनाव होना है. नामांकन प्रपत्रों की बिक्री के तीसरे दिन सोमवार को लातेहार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम (ग्राम व प्रखंड बारियातू), ब्रह्मदेव राम (रहमत नगर बालूमाथ) तथा शिवनाथ रजक पिता (सेरेगड़ा प्रखंड हेरंहज) ने नामांकन पत्र खरीदा. वहीं मनिका विधानसभा क्षेत्र के लिए महुआडांड़ अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को एक नामांकन प्रपत्र की बिक्री हुई है. भाजपा प्रत्याशी हरिकृष्ण सिंह (ग्राम पसागन पंचायत पल्हैया प्रखंड मनिका) ने नामांकन प्रपत्र खरीदा. नामांकन प्रपत्र बिक्री को लेकर लातेहार व महुआडांड़ अनुमंडल कार्यालय परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

हरिकृष्ण सिंह कल नामांकन दाखिल करेंगे

मनिका. मनिका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हरिकृष्ण सिंह के आवास पर सोमवार को मंडल अध्यक्ष मंदीप कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके हरिकृष्ण सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे 23 अक्तूबर को अनुमंडल कार्यालय महुआडांड़ में नामांकन दाखिल करेंगे. श्री सिंह ने नामांकन कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर शामिल होने की अपील की. बैठक में जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, उषा देवी, वंशी यादव, अमलेश सिंह, शंभु प्रसाद, कौशल किशोर प्रसाद, ईश्वरी सिंह, आशा देवी, रेनू देवी, शीला देवी, छोटू राजा, हर्षवर्धन सिंह, संजय जायसवाल, सुनेश्वर सिंह, राजकुमार सिंह, प्रमोद प्रसाद, विश्वनाथ राय, शंकर दुबे व अनूप कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version