ग्रामसभा में गांव के विकास को लेकर चार प्रस्ताव पारित

बरवाडीह प्रखंड के चुंगरू पंचायत अंतर्गत गुआ गांव में रविवार को ग्राम प्रधान प्रयाग सिंह की अध्यक्षता में ग्रामसभा हुई

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 9:11 PM

लातेहार. बरवाडीह प्रखंड के चुंगरू पंचायत अंतर्गत गुआ गांव में रविवार को ग्राम प्रधान प्रयाग सिंह की अध्यक्षता में ग्रामसभा हुई. मौके पर गांव के विकास को लेकर चार प्रस्ताव पारित किये गये, जिसमें आंटी खेता गांव के समीप रेलवे क्रॉसिंग से हेहेगड़ा गांव होते हुए गुआ तक सड़क निर्माण, 11 हजार विद्युत तार को बदलना, रेलवे फाटक का निर्माण तथा गांव के विद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर करना शामिल है. सुनीता देवी ने कहा कि गांव में बहुत सारी परेशानी है, जिसे दूर करना जरूरी है. ग्राम प्रधान प्रयाग सिंह ने कहा कि गांव के विकास के लिए जो प्रस्ताव तैयार किया गया है, उसे जिला प्रशासन तक पहुंचाया जायेगा. मुख्य अतिथि गारू प्रखंड के मायापुर मुखिया सुभाष सिंह ने कहा कि गांव के विकास के लिए जरूरी कदम उठाया जायेगा, इसके लिए जिला प्रशासन से लेकर चतरा सांसद तक योजना बना कर भेजी जायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं लोगों के विकास के लिए होती हैं, इसलिए विकास योजनाओं का लाभ आप को जागरूक होकर लेना होगा. ग्रामसभा में अरुण कुमार सिंह, चलितर सिंह, संदीप सिंह, अमेरिका सिंह, रामलगन सिंह, राजेंद्र सिंह, रघुनाथ सिंह, अनिल सिंह, शंकर कुमार, बबलू सिंह, कामेश्वर सिंह, रामलखन सिंह, दिलेश्वर सिंह, सीताराम सिंह, रामाधीन सिंह, सोमर सिंह, अंदु सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version