15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की छापेमारी में चार स्क्रैप चोर गिरफ्तार

इलाके में पिछले कई माह से स्क्रैप चोरों ने आतंक मचा रखा है.

चंदवा. इलाके में पिछले कई माह से स्क्रैप चोरों ने आतंक मचा रखा है. अपराधियों ने पहले अभिजीत पावर प्लांट के सीएचपी एरिया, हाइटेंशन टावर के पैंथर वायर की चोरी की, अब बेकार खड़े हाइटेंशन टॉवर व प्लांट एरिया पर उनकी नजर है. रविवार की रात रूद मूर्तिया गांव में गैस कटर से चोरों ने इन टॉवरों को गिरा दिया. मंगलवार को टावर ध्वस्त कर स्क्रैप की चोरी की खबर प्रभात खबर ने मंगलवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसके बाद पुलिस सतर्क हुई. पुलिस ने इसके बाद कार्रवाई करते हुए दूसरे स्थान पर स्क्रैप चोरी कर रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार मंगलवार को तड़के नावाटोली गांव के समीप अभिजीत प्लांट एरिया के भीतर टावर कटिंग करने की सूचना के बाद गश्ती पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने देखा कुछ लोग टावर पर चढ़ लोहे की कटिंग कर रहे थे, जबकि कुछ कटिंग लोहा व एंगल को जमा कर वाहन पर लोड कर रहे थे. पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर चार आरोपियों को धर दबोचा. पकड़े गये आरोपियों में चंदवा के मनु प्रजापति (पिता-सुरेश प्रजापति), अरुण नायक (पिता-स्व राजेंद्र नायक), पवन कुमार (पिता-महाबीर साहू) व गुमला के भरनों निवासी इस्राफिल मियां (पिता-हुसैन मियां) शामिल हैं. पकड़े गये लोगों ने पूछताछ में पुलिस को चोरी में शामिल अन्य लोगों के नाम बताये. इनमें बालूमाथ के धाधू निवासी भरत उरांव, चंदवा के अमित कुमार, चंदवा के ही बसारटोला निवासी सोनू साव, चंदवा के संजय नायक, ब्राह्मणी के गुड्डू खान, चंदवा स्थित चेतर के दीपक, तपेश्वर सिंह, चिरो के तेजलाल सिंह उर्फ जीतू शामिल थे. पुलिस ने कार्रवाई के क्रम में इस्राफिल मियां का ऑटो (जेएच-01सीएच-8812) व एक बाइक (जेएच-19ए-0931) जब्त की है. ऑटो पर करीब एक टन व बाइक पर करीब दो सौ किलो स्क्रैप लदे थे. पकड़े गये आरोपियों के अनुसार स्क्रैप चोरी कर वे चंदवा के विभिन्न कबाड़ी दुकानों में बेचते हैं. पुलिस ने इस संबंध में कांड संख्या 188/24 के तहत 13 लोगों पर मामला दर्ज किया है. अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें