30 बोरा बीड़ी पत्ता के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने पलामू टाइगर प्रोजेक्ट के प्रतिबंधित क्षेत्र से पिकअप वाहन में बीड़ी पत्ता लोड कर दूसरी जगह ले जा रहे चार तस्करों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 9:12 PM

बरवाडीह. पुलिस ने पलामू टाइगर प्रोजेक्ट के प्रतिबंधित क्षेत्र से पिकअप वाहन में बीड़ी पत्ता लोड कर दूसरी जगह ले जा रहे चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में बरवाडीह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वेंकटेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि पलामू टाइगर रिजर्व के प्रतिबंधित कल्याणपुर जंगल से तस्करों द्वारा बीड़ी पत्ता लोड कर मेदनीनगर ले जाने की तैयारी की जा रही है. सूचना के सत्यापन करने के बाद थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. पुलिस ने गुरुवार देर रात अमडीहा-कल्याणपुर मार्ग पर छापेमारी कर पिकअप वाहन (जेएच03एम-4490) व एक स्कूटी (जेएच03टी-5959) जब्त किया. पिकअप वाहन में 30 बोरा बड़ी पत्ता लदा था. बरामद बीड़ी पत्ता की कीमत 40 हजार रुपये बतायी जाती है. इस मामले में श्रीकांत सिंह (मेदिनीनगर), कुलदीप सिंह (कल्याणपुर), वीरेंद्र चौधरी (ओठनार चैनपुर) व पवन सिंह (घुटुवा लातेहार) को गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि तस्करों के पास से पांच हजार रुपया नकद भी बरामद हुआ है. पुलिस ने वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सभी जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version