Talent Search Fraud : टैलेंट सर्च के नाम पर स्कूली बच्चों से एक लाख की ठगी, ऐसे फंसाया लोगों को अपने जाल में
स्कूलों में अध्ययनरत स्कूली बच्चों से छात्रवृत्ति व प्रोत्साहन राशि देने (टैलेंट सर्च) के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला
लातेहार : विभिन्न स्कूलों में अध्ययनरत स्कूली बच्चों को छात्रवृत्ति व प्रोत्साहन राशि देने (टैलेंट सर्च) के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत पकरी गांव के करीब 50 स्कूली बच्चे अभिभावकों के साथ रविवार को चंदवा पहुंचे थे. अभिभावक यहां सरकारी विद्यालय में परीक्षा केंद्र ढूंढ रहे थे. इस संबंध में अभिभावकों ने बताया कि नवंबर 2020 को मां वैष्णवी चैरिटेबल ट्रस्ट (कंबाइंड टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन-2021) के तीन लोग पकरी गांव आये थे.
टैलेंट सर्च के लिए गांव में घूम-घूम कर स्कूली बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया गया था. ट्रस्ट के लोगों ने बताया था कि 75 फीसदी अंक लाने वाले विद्याथियों को छात्रवृत्ति व आगे की पढ़ाई का खर्च दिया जायेगा. इसके लिए बच्चों से रजिस्ट्रेशन फी व परीक्षा की तैयारी के लिए पैसे लेकर किताब भी उपलब्ध कराया था. इसके एवज में बच्चों को एडमिट कार्ड दिया गया था.
Also Read: Latehar Naxal News : टीपीसी के 14 इनामी उग्रवादियों की सूची जारी, जानें किस पर है कितना का इनाम
रविवार 17 जनवरी को चंदवा के सरकारी विद्यालय में परीक्षा केंद्र होने की जानकारी दी गयी थी. रविवार को करीब चार दर्जन बच्चे अभिभावकों के साथ चंदवा पहुंचे थे. यहां किसी भी सरकारी विद्यालय में परीक्षा केंद्र नहीं था. इसके बाद अभिभावकों ने ट्रस्ट के लोगों के दूरभाष नंबर (8092805678, 8340712857 व 6299802903) पर संपर्क कर जानकारी मांगी. अभिभावकों को बताया गया कि परीक्षा केंद्र हेसालोंग में है. बच्चों को लेकर यहां आयें. पुनः फोन लगाने पर ट्रस्ट के लोगों ने कहा कि बच्चों को लेकर घर चले जायें. इसके बाद अभिभावकों को ठगी का एहसास होने लगा. इसके बाद बच्चों व उनके अभिभावकों ने मामले की जानकारी भाकपा नेता प्रमोद कुमार साहू व मीडिया को दी.
प्रभात खबर की जांच में यह पता चला कि टैलेंट सर्च के नाम पर चंदवा प्रखंड के माल्हन गांव में भी करीब 50 बच्चों का रजिस्ट्रेशन इस ट्रस्ट ने किया था. उन बच्चों से भी राशि वसूली गयी थी. बच्चों से करीब एक लाख रुपये की ठगी का मामला है. अब तक दो गांव में ही यह मामला सामने आया है. अभिभावकों ने थाना को आवेदन देने की बात कही है.
अभिभावक झांसे में न आयें : बीइइओ :
बीइइओ जवाहर प्रसाद ने कहा कि किसी भी ट्रस्ट द्वारा सरकारी विद्यालय में किसी प्रकार का परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है. कोरोना काल में यह संभव भी नहीं है. अभिभावक ऐसे लोगों के झांसे में न आयें.
Posted By : sameer oraon