Loading election data...

स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत हमारे प्रेरणास्रोत : विधायक

नौ स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत प्रतिमा स्थल पर गौरव स्मृति महोत्सव का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 8:15 PM

चंदवा़

डूमारो पंचायत अंतर्गत निंद्रा गांव स्थित कारीटांड़ चौक (सीएमएम रोड) में स्थापित नौ स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत प्रतिमा स्थल के समीप शनिवार को गौरव स्मृति महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम ने शिरकत की. मौके पर विधायक ने तिरंगा फहराया. साथ ही शहीद टाना भगतों को नमन कर सभी नौ स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं रंका टाना भगत ने गौरव स्मृति महोत्सव का उद्घाटन किया. मौके पर विधायक ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि देश की आजादी में डूमारो पंचायत के नौ टाना भगत का अहम योगदान रहा है. वे हमारे लिए प्रेरणास्रोत है. सभी स्वतंत्रता सेनानी टाना भगतों को मान-सम्मान तथा महोत्सव को सांस्कृतिक पहचान दिलाने का कार्य किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान नौ स्वतंत्रता सेनानी टाना भगतों के वंशजों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवशंकर टाना भगत व संचालन मुखदेव गोप ने किया. इस अवसर पर झामुमो के जिला उपाध्यक्ष शितमोहन मुंडा, आजसू प्रदेश संयोजक अमित कुमार, समिति के कोषाध्यक्ष रोहित यादव, मुखिया सुनीता खलखो, पंसस सुनीता देवी, लपरा मुखिया पुतुल देवी, एतवा टाना भगत, हीरा टाना भगत, सुरेश टाना भगत, रंथी टाना भगत, बुधनी टाना भगत, राजो टाना भगत, अनिता टाना भगत, सुखदेव टाना भगत, बिगले टाना भगत, बिरसा टाना भगत, चरितर टाना भगत, लक्षु टाना भगत, भरत टाना भगत, भुनेश्वर प्रजापति, बिरसा टाना भगत, जयमंगल टाना भगत, चंद्रमा टाना भगत, भोला टाना भगत सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. मालूम हो कि प्रखंड के डूमारो पंचायत के विभिन्न गांव के नौ टाना भगतों ने आजादी की लड़ाई मेंं बहुमूल्य योगदान दिया. इनमें भोला टाना भगत, बिरसा टाना भगत, शनि टाना भगत, मकु टाना भगत, साधु टाना भगत, एतवा टाना भगत, ठीबरा टाना भगत, थोलवा टाना भगत व छोटया टाना भगत के नाम शामिल है. कारीटांड़ चौक पर उक्त सभी स्वतंत्रता सेनानी की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गयी है.

Next Article

Exit mobile version