Loading election data...

निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशक पूरा करें : उपायुक्त

जिला समाहरणालय में सोमवार को उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण को लेकर बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 6:38 PM

लातेहार. जिला समाहरणालय में सोमवार को उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण को लेकर बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने जिले में राजस्व संग्रहण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किये गये राजस्व संग्रहण की विभागवार समीक्षा कर सभी पदाधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने परिवहन, उत्पाद, खनन, नगर पंचायत, विद्युत, मत्स्य विभाग से राजस्व संग्रहण के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिया है. बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागीय पदाधिकारियों से राजस्व संग्रहण में आ रही समस्याओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी ली. उन्होंने आपसी समन्वय स्थापित कर राजस्व संग्रह के शेष लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया है. साथ ही राजस्व संग्रहण की धीमी गति वाले विभागों को सुधारात्मक प्रगति लाने व शेष लक्ष्य को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. राजस्व संग्रहण में लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने को कहा है. समीक्षा के क्रम में भू-लगान, निबंधन, दाखिल-खारीज, भूमि-सीमांकन की समीक्षा की गयी. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, अपर समाहर्ता रामा रविदास, लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए प्रभात रंजन चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत राजीव रंजन, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version