चंदवा. वाहन से कचरा गिरने के कारण करीब एक घंटा एनएच-75 पर आवागमन प्रभावित हुआ. जानकारी के अनुसार छह ओवरलोड हाइवा कूड़ा-कचरा लेकर चंदवा की ओर जा रहे थे. एनएच-75 स्थित रेल कठपुलिया के समीप रेलवे द्वारा लगाया गया समपार खंभे में दो हाइवा का ऊपरी हिस्सा फंस गया. जबरदस्ती करने पर हाइवा पर बंधे तिरपाल सहित बड़ी मात्रा में कचरा वहां गिर गया. कचरा गिरने से सड़क जाम की स्थिति बन गयी. इसके बाद कचरा लदा चार हाइवा यहां से वापस लातेहार की ओर लौट गये. करीब एक घंटे तक इस पथ पर आवागमन प्रभावित रहा. तभी उधर से गुजर रहे लोगों ने ट्रैक्टर की मदद से किसी प्रकार एनएच साफ कराया. जब जाकर आवागमन सुगम हो पाया. वहां से उक्त दोनों हाइवा चंदवा शहर पहुंचे. एनएच-99 स्थित टोरी रेलवे क्राॅसिंग पर भी समपार के खंभेे में फंस कर फिर से उक्त दोनों हाइवा से बड़ी मात्रा में कचरा एनएच पर गिरा. स्थानीय लोगों द्वारा हंगामा करने पर दोनों हाइवा चालक वहां से वाहन लेकर भाग निकले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है