स्कूल भवन से गैस सिलिंडर की चोरी

थाना क्षेत्र अंतर्गत चेताग गांव स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अंबाटोली के पाकशाला व स्टोर रूम का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने गैस सिलिंडर, चावल समेत अन्य सामान की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 9:00 PM

फोटो : 18 चांद 7 : सामान की जांच करते प्रधानाध्यापक. प्रतिनिधि बालूमाथ. थाना क्षेत्र अंतर्गत चेताग गांव स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अंबाटोली के पाकशाला व स्टोर रूम का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने गैस सिलिंडर, चावल समेत अन्य सामान की चोरी कर ली. घटना मंगलवार देर रात की है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक लाल जितेंद्र नाथ शाहदेव ने बुधवार की इसकी लिखित सूचना बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार को दी है. आवेदन में कहा है कि मंगलवार को वे विद्यालय बंद कर अपने घर चले गये थे. बुधवार की सुबह जब विद्यालय पहुंचे तो देखा कि विद्यालय के पाकशाला व स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ है. जांच के दौरान पाया कि चोरों ने एचपी कंपनी का एक भरा हुआ गैस सिलिंडर, आठ किग्रा चावल, अंडा, दाल, तेल, मग आदि की चोरी कर ली है. उन्होंने बताया कि चोरी के कारण बुधवार को मध्याह्न भोजन भी नहीं बन सका है. विद्यालय के बच्चे भी घटना से नाराज दिखे. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि इसके पूर्व भी कई बार विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी हुई है. पूर्व में भी इसकी सूचना थाना को दी थी, पर कार्रवाई नहीं होने से चोरों का मनोबल बढ़ा है. बताया कि फिलहाल विद्यालय का मध्याह्न भोजन प्रभावित रहेगा. इसकी सूचना विभाग के लोगों को भी दे दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version