विस्थापितों के पुनर्वास को लेकर आयोजित आमसभा स्थगित
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी लातेहार के पत्रांक 608 के आलोक में पीवीयूएनएल की बनहरदी कोल परियोजना से विस्थापित होने वाले परिवार के पुनर्वास व पुर्नस्थापन्न कॉलोनी निर्माण को लेकर मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय कीता में आमसभा का आयोजन किया गया था.
चंदवा. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी लातेहार के पत्रांक 608 के आलोक में पीवीयूएनएल की बनहरदी कोल परियोजना से विस्थापित होने वाले परिवार के पुनर्वास व पुर्नस्थापन्न कॉलोनी निर्माण को लेकर मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय कीता में आमसभा का आयोजन किया गया था. इसमें कंपनी के अधिकारी, अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक, अंचल निरीक्षक महेश सिंह, पूर्णस्थापन्न कॉलोनी निर्माण से प्रभावित हो क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि व रैयत मौजूद थे. आमसभा के दौरान कंपनी के लोगों ने विस्थापित हो रहे रैयतों को मिलनेवाले लाभ व उनके हितार्थ चलाये जानेवाली योजनाओं की जानकारी दी. इसी दौरान प्रभावित हो रहे रैयतों ने उचित मुआवजा राशि समेत अन्य मांग को लेकर विरोध भी जताया. रैयतों ने स्पष्ट कहा कि बगैर प्रचार-प्रसार के आमसभा के कारण यहां रैयत नहीं जुट पाये पाये है. अगर कंपनी प्रबंधन को जमीन लेनी है, तो वे पहले ग्रामीणों के साथ बैठक व बात करे. भारत सरकार द्वारा पारित भूमि अधिग्रहण पुनर्वास एवं पूर्णस्थापन में उचित मुआवजा तथा पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम-2013 के अंतर्गत नीति का निर्धारण करने के बाद ही जमीन देने के मुद्दे पर विचार करने की बात रैयतों ने कही. इस संबंध में अंचल निरीक्षक महेश सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की उपस्थिति काफी कम थी. इसलिए आम सभा स्थगित कर दिया गया है. नये वर्ष में आठ जनवरी को पुनः आमसभा आयोजित की जायेगी. आमसभा में बनहरदी कोल परियोजना के महाप्रबंधक के चंद्रशेखर, एजीएम माइनिंग एम चंद्रशेगर, आरबी सिंह, डीजीएम माइनिंग अमरेश चंद्र राउल, सीनियर मैनेजर सुबोध जॉन पूर्ति, विनेश कुमार, अमित द्विवेदी के अलावे सासंग मुखिया पुष्पा देवी, रंजीत सिंह, राजन भगत समेत अन्य रैयत मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है