..सामान्य प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत चतरा लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक निखिल निर्मल के द्वारा सदर प्रखंड के कई मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 6:47 PM

शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं की भागीदारी आवश्यक तसवीर-7 लेट-1 मतदान केंद्र का निरीक्षण करते अधिकारी लातेहार. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत चतरा लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक निखिल निर्मल के द्वारा सदर प्रखंड के कई मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया गया. इस दौरान श्री निर्मल ने मतदान केंद्र 211 व 212 उत्क्रमित उच्च विद्यालय करकट, लातेहार का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, बिजली आपूर्ति, छाया हेतु शेड, महिला-पुरुष हेतु अलग अलग शौचालय, रैंप आदि सुविधाओं की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया है. इसके अलावा मतदान केंद्र का निरीक्षण के क्रम में सामान्य प्रेक्षक ने बीएलओ, सुपरवाइजर को निर्देश देते हुए कहा कि शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है. ऐसे में अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाता अपने मत का उपयोग सुनिश्चित कर सकें. उन्होंने सभी बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं का मतदाता पर्ची देकर सभी को मतदान करने का आमंत्रण देने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओ को किसी प्रकार का असुविधा नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखने की बात कही है. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त गरिमा सिंह, पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, नगर पंचायत के प्रशासक राजीव रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज तिवारी, सदर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा व बीएलओ पर्यवेक्षक अतुल कुमार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version