युवती से मारपीट व छेड़खानी, प्राथमिकी दर्ज

प्रखंड की एक युवती के साथ मारपीट व छेड़खानी का करने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 9:06 PM

चंदवा. प्रखंड की एक युवती के साथ मारपीट व छेड़खानी का करने का मामला सामने आया है. इसे लेकर पीड़िता ने चंदवा थाना में मंगरू उरांव (पिता स्व. रामचंद्र उरांव), रीना देवी (पति मंगरू उरांव) सहित अन्य के खिलाफ आवेदन दिया है. पीड़िता ने बताया कि 25 अप्रैल की परिवार के लोग शादी समारोह में गये थे. शाम करीब सात बजे गांव के ही दो-तीन युवक उसके घर के बाहर बाइक खड़ी कर शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे थे. मना करने पर उन्होंने मारपीट व छेड़खानी की. शोर मचाने पर जब वहां लोग जुटने लगे तो वो भाग निकले. पीड़िता का आरोप है कि आवेदन देने के बाद भी अब तक दोषियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पीड़िता ने रविवार को मामले की जानकारी लातेहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार को दी. उन्होंने तत्काल मामले में संज्ञान लिया. इसके बाद 28 अप्रैल को चंदवा थाना में कांड संख्या 42/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version