लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के करकट मुहल्ला निवासी मुमताज अंसारी की पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दुलार चौड़े ने बताया कि वह किसी बात को लेकर घरवालों से नाराज थी. मंगलवार की सुबह जब घर के अन्य सदस्य बाहर थे, इसी दौरान वह रस्सी के सहारे फांसी के फंदे से झूल गयी. जब परिजन घर आये, तो घर का दरवाजा बंद देख आवाज दी, लेकिन कोई सुगबुगाहट नहीं हुई. घर के लोग छप्पर पर चढ़े. वहां से रूम में देखा, तो लड़की का शव फंदे से झूल रहा था. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद घर में मातम का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है