हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सुशासन की सरकार : शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने गुरुवार को टोंटी पंचायत अंतर्गत इटके गांव के मंधनिया टोला में नवनिर्मित प्रार्थना सभा भवन का उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 9:35 PM

बारियातू. शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने गुरुवार को टोंटी पंचायत अंतर्गत इटके गांव के मंधनिया टोला में नवनिर्मित प्रार्थना सभा भवन का उद्घाटन किया. इससे पूर्व फादर सुनील लकड़ा के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत हुआ. मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस गांव में आजादी के बाद से अब तक ईसाई समुदाय के लोगों के विकास की बात किसी ने नहीं कही थी. यहां इनके लिए कोई धार्मिक स्थल का विकास नहीं हुआ था. टोंटी पंसस मो होजैफा ने इससे मुझे अवगत कराया था. इसके बाद यह प्रार्थना भवन यहां बनकर तैयार हुआ. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सुशासन की सरकार चल रही है. सबको न्याय मिल रहा है. कई कार्य अभी कराना बाकी है. केंद्रीय बिहार मेनोनाइट मंडली चंदवा की सचिव संगीता तिग्गा ने भी राज्य सरकार के कार्यों की सराहना की. सभा को जावेद अख्तर, बीस सूत्री अध्यक्ष राजेन्द्र गंझू, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रिगन कुमार, मुखिया शांति देवी व पंसस मो होजैफा ने भी संबोधित किया. इसके बाद प्रार्थना सभा भवन के समीप पौधरोपण किया गया. यहां से शिक्षा मंत्री टुंडाहुटू गांव में संचालित पत्थर माइंस का निरीक्षण करने पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि बगैर ग्रामसभा के ही पत्थर माइंस का संचालन हो रहा है. इससे हमें कई तरह की समस्या हो रही है. इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि विभागीय जांच के बाद आपकी मांग पूरी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version