पर्यटकों को सभी सुविधा देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध : विधायक
मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने पर्यटन विभाग द्वारा बेतला में संचालित होटल वन विहार के सुंदरीकरण और केचकी पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र के पास ट्रामा सेंटर का शिलान्यास किया.
बेतला. रविवार को मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने पर्यटन विभाग द्वारा बेतला में संचालित होटल वन विहार के सुंदरीकरण और केचकी पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र के पास ट्रामा सेंटर का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक ने कहा कि बेतला नेशनल पार्क अंतर्राट्रीय स्थल है. यहां आनेवाले देश-विदेश के पर्यटकों को सभी सुविधा मिले इसके लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. बेतला नेशनल पार्क सहित आसपास के इलाके का समुचित विकास हो, इसके लिए सक्रियता के साथ काम चल रहा है. पर्यटन विभाग के होटल वन विहार पर्यटकों के पहली पसंद रही है, इसलिए इसका सुंदरीकरण करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बेतला से लेकर नेतरहाट तक के क्षेत्र को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की योजना है. इस इलाके के बेरोजगारी दूर करने का सबसे बड़ा माध्यम उद्योग पर्यटन ही है. उन्होंने कहा कि इस इलाके में ट्रामा सेंटर की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. सड़क दुर्घटना सहित अन्य संकट के समय आपातकालीन सेवा देने में यह कारगर साबित होगा. इस केंद्र का निर्माण हो जाने से क्षेत्र के विशाल आबादी के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा. विधायक ने कहा कि आचार संहिता खत्म होने के बाद अब विकास की गति को तेज किया जायेगा. जिन योजनाओं की जरूरत जनता को है उसे हर हाल में हुआ पूरा करेंगे. सड़क निर्माण के मामले में मनिका विधानसभा क्षेत्र सबसे आगे रहा है. यहां सड़कों का जाल बिछाया गया है. शायद ही कोई ऐसी जगह बची है, जहां सड़कों का निर्माण नहीं कराया गया है. उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए जगह-जगह पर चापाकल लगाया गया है. इस दौरान कई लोगों ने अपनी समस्याएं विधायक के समक्ष रखी. विधायक ने यथाशीघ्र समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष नसीम अंसारी, विधायक प्रतिनिधि पिंटू सिंह, अनिल सिंह, दीपू तिवारी, वन विहार के मैनेजर विकास कुमार सिंह, मुखिया बुद्धेश्वर सिंह, शमशुल अंसारी, मो सईद अंसारी, जयप्रकाश रजक, अरुण सिंह, प्रभु यादव, तेतर यादव, हदीस अंसारी, मनोज मांझी, अखिलेश यादव, भगवान प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है