पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार गंभीर: मंत्री
राधाकृष्ण किशोर बेतला नेशनल पार्क क्षेत्र के केचकी औरंगा नदी के संगम तट पर रेस्ट हाउस इको रिट्रीट के उदघाटन पर पहुंचे थे.
इको रिट्रीट रेस्ट हाउस का उदघाटन: बेतला.
झारखंड सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. पर्यटन स्थलों को सुसज्जित करने के साथ पर्यटकों को सभी तरह की सुविधाएं मिले, इसके लिए काम किया जा रहा है. उक्त बातें झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कही. वह बेतला नेशनल पार्क क्षेत्र के केचकी औरंगा नदी के संगम तट पर रेस्ट हाउस इको रिट्रीट के उदघाटन पर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि पलामू टाइगर रिजर्व पर्यटन के लिहाज से काफी समृद्ध है. यहां एक से बढ़कर एक प्राकृतिक नजारे हैं, जिसे देखने के लिए देश-विदेश के पर्यटक आते रहते हैं. पर्यटकों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने में पीटीआर प्रबंधन बेहतर काम कर रहा है. संगम तट पर कभी शर्मिला टैगोर व नाना पाटेकर सहित कई फिल्मी हस्तियां शूटिंग करने पहुंच चुके हैं. यहां रुकने की व्यवस्था किया जाना निश्चित रूप से बेहतर प्रयास है. पहले पर्यटकों को यहां ठहराव की व्यवस्था नहीं थी, लेकिन अब यहां सभी तरह की सुविधाएं हैं. मौके पर फील्ड डायरेक्टर कुमार आशुतोष ने कहा कि पीटीआर प्रबंधन का प्रयास रहा है कि सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को अधिक से अधिक सुविधाओं का लाभ मिले. डिप्टी डायरेक्टर प्रजेश कांत जेना ने कहा कि पर्यटकों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का प्रयास किया गया है. डीएफओ सत्यम कुमार, रेंजर शंकर पासवान, अजय कुमार टोप्पो, प्रखंड अध्यक्ष नसीम अंसारी, विजय बहादुर सिंह, प्रेम कुमार सिंह पिंटू, सईद अंसारी, शमशुल अंसारी, प्रिंस गुप्ता व प्रभारी वनपाल संतोष कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है