बालूमाथ. बालूमाथ-खलारी मार्ग पर शनिवार को एक बेकाबू हाइवा ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया. इस हादसे में बालूमाथ के मनसिघा निवासी बाइक सवार प्रयाग गोप (77) की मौत हो गयी, जबकि उनका पोता सुमित कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. चिकित्सक डॉ अमरनाथ प्रसाद ने प्रयाग गोप को मृत घोषित कर दिया. वहीं सुमित कुमार यादव को रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार दादा-पोता मोटरसाइकिल से अपने घर मनसिघा से मैक्लुस्कीगंज की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बालूमाथ थाना क्षेत्र के भगिया ग्राम के समीप तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को धक्का मार दिया. इधर, घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने बालूमाथ-खलारी मुख्य पथ को भगिया चौक के समीप जाम कर दिया. सड़क जाम होने से सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम की सूचना मिलते ही मुरपा पिकेट के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए थे. समाचार लिखे जाने तक सड़क पर लोग जमा थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है