Loading election data...

गारू व सरयू के आधे दर्जन बूथों को किया गया रिलोकेट

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के आदेश पर नक्सल प्रभावित गारू एवं सरयू प्रखंड के आधे दर्जन मतदान केंद्रों को रिलोकेट (स्थानांतरित) किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 9:04 PM

गारू (लातेहार). जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के आदेश पर नक्सल प्रभावित गारू एवं सरयू प्रखंड के आधे दर्जन मतदान केंद्रों को रिलोकेट (स्थानांतरित) किया गया है. सरयू प्रखंड के पीरी मवि को कारीटोला उत्क्रमित प्रावि में ट्रांसफर किया गया है. बंदुआ प्रावि केंद्र को उत्क्रमित मवि लाई, गारू के बारीबांध उत्क्रमित मवि को कबरी सामुदायिक भवन, सुरकुमी उत्क्रमित मवि केंद्र को प्रखंड मुख्यालय के उत्क्रमित प्लस टू उवि दक्षिणी भाग, कुजरूम अपग्रेड मवि को डेढ़गांव नया प्रावि, हेनार प्रावि को बारेसाढ़ स्त्रोनत उवि स्थानांतरित किया गया है. वहीं बरवाडीह प्रखंड के स्त्रोनत उवि सैदूप पूर्वी भाग को मोरवाइकला उवि पूर्वी भाग, उवि सैदूप पश्चिमी भाग को मोरवाइकला उवि पश्चिमी भाग, उत्क्रमित मवि बेरे को स्त्रोनत उच्च विद्यालय लात पूर्वी भाग, प्रावि लादी को मवि मुंडू, उत्क्रमित मवि हरातू को मध्य विद्यालय मुंडू, उत्क्रमित मवि अमवाटिकर को उत्क्रमित मवि गणेशपुर, पंचायत भवन नावाडीह को उत्क्रमित मवि हेहेगड़ा, प्राथमिक विद्यालय चुंगरू पूर्वी भाग को उत्क्रमित मवि हेहेगड़ा व प्रावि चुंगरू पश्चिमी भाग को उत्क्रमित मवि हेहेगड़ा में स्थानांतरित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version