बिजली का खंभा टूटने से अंधेरे में डूबा आधा शहर
मेन रोड स्थित राधा कृष्ण मंदिर के समीप शुक्रवार देर रात एक अज्ञात वाहन के धक्के से बिजली के तीन खंभे टूट गये. इस वजह से आधा शहर अंधेरा में डूब गया.
लातेहार. मेन रोड स्थित राधा कृष्ण मंदिर के समीप शुक्रवार देर रात एक अज्ञात वाहन के धक्के से बिजली के तीन खंभे टूट गये. इस वजह से आधा शहर अंधेरा में डूब गया. थाना चौक, शिवपुरी मुहल्ला, तेली मुहल्ला, अंबाकोठी व बाजारटांड़ मुहल्ला में शुक्रवार देर रात से बिजली आपूर्ति बाधित है. संजीत कुमार, राजन प्रसाद, शुभम कुमार व विनोद साहू ने बताया कि इस भीषण गर्मी में बिजली नहीं रहने के दिन भर परेशानी का सामना करना पड़ा. बिजली नहीं रहने से जलापूर्ति भी नहीं हो सकी. ऐसे में पानी के लिए दिन भर इधर-उधर भटकना पड़ा. शनिवार को बिजली विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त खंभों को दुरुस्त किया गया. समाचार लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो पायी थी.
बिजली विभाग ने पेड़ पर लगाया दिया जंपर, हो सकती है बड़ी घटना
चंदवा.
चंदवा थाना अंतर्गत ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय के समीप बरगद के पेड़ पर बिजली विभाग के कर्मियों ने जंपर लगा दिया है, जिससे 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा है. यह पेड़ हरा-भरा है, ऐसे में हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है. अक्सर यहां शॉर्ट सर्किट की घटना होते रहती है. कई बार पेड़ में करंट आ जाता है. यहां बताते चले कि यह काफी व्यस्त स्थान है. आसपास प्रखंड-अंचल कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बीआरसी, वन विभाग कार्यालय, पेयजल व स्वच्छता विभाग कार्यालय समेत अन्य सरकारी विभाग के कार्यालय है. ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय, रामवि, प्लस टू उच्च विद्वालय, गर्ल्स हाई स्कूल सहित कई स्कूलों के विद्यार्थी इसी रास्ते से आना-जाना करते हैं. अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है