संतोष कुमार, बेतला . पलामू टाइगर रिजर्व में सैकड़ों वर्ग किलोमीटर में फैले पुटूस (लैंटना) से निजात पाने के लिए पीटीआर प्रबंधन ने एक बेहतरीन तरीका अपनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए पलामू टाइगर रिजर्व के गांव के लोगों को पुटूस से हैंडीक्राफ्ट बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसकी शुरुआत 26 अप्रैल से की जायेगी .पलामू टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर प्रजेश कांत जेना ने बताया कि 1129 वर्ग किलोमीटर में फैले पलामू टाइगर रिजर्व के अलग-अलग हिस्सों में खासकर गांव से सटे इलाके में पुटूस पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, जिसका उपयोग नहीं के बराबर होता है. पुटूस की झाड़ियों से जंगली जानवरों को परेशानी होती है. इससे छुटकारा पाने के लिए वन विभाग ने पुटूस के हैंडीक्राफ्ट बनाने का प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है. वन विभाग द्वारा झाड़ी की सफाई के दौरान प्रत्येक वर्ष पुटूस की भी कटाई की जाती है, लेकिन यह फिर से अपना उग जाता है. पुटूस से कई तरह के आकर्षक हैंडीक्राफ्ट तैयार किये जा सकते हैं. देश-विदेश से आनेवाले पर्यटक भी बेतला, नेतरहाट सहित अन्य पर्यटन स्थलों से पुटूस से बने हैंडीक्राफ्ट खरीद सकेंगे. पहले छोटे पैमाने पर प्रशिक्षण देने का काम किया जायेगा. सकारात्मक परिणाम मिलने के बाद इसे बड़ा रूप दिया जायेगा.
पुटूस की झाड़ी से तैयार होगा हैंडीक्राफ्ट
पलामू टाइगर रिजर्व में सैकड़ों वर्ग किलोमीटर में फैले पुटूस (लैंटना) से निजात पाने के लिए पीटीआर प्रबंधन ने एक बेहतरीन तरीका अपनाने का निर्णय लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement