भवन से गिरा हरतुआ का मजदूर, मौत

सदर प्रखंड के तरवाडीह पंचायत के हरतुआ गांव निवासी मजदूर छोटे लाल उरांव (25) की मौत सोमवार को महाराष्ट्र के पुणे जिले के मंचर शहर में पांच मंजिला मकान से गिर जाने से हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 8:47 PM
an image

लातेहार. सदर प्रखंड के तरवाडीह पंचायत के हरतुआ गांव निवासी मजदूर छोटे लाल उरांव (25) की मौत सोमवार को महाराष्ट्र के पुणे जिले के मंचर शहर में पांच मंजिला मकान से गिर जाने से हो गयी. बुधवार को मजदूर का शव संवेदक ने माध्यम से एंबुलेंस से पहुंचाया गया. शव पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों में रोष था. मृतक के भाई झाबर उरांव ने थाना में आवेदन देते हुए संवेदक के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया है. भाई के अनुसार आठ जनवरी को उसके भाई को डुरूआ रेलवेे स्टेशन निवासी अमित कच्छप ने सिक्यूरिटी गार्ड का काम दिलाने के नाम पर महाराष्ट्र स्थित पुणे जिले के मंचर शहर ले गया था. वहां गार्ड का काम नहीं देकर मजदूरी में लगा दिया गया. भाई के साथ गांव का ही संजय उरांव भी गया था. संजय उरांव ने बताया कि दस फरवरी को बगैर सेफ्टी बेल्ट और हेलमेट के उसे पांच मंजिला मकान पर चढ़ाया गया. वहां से वह गिरा और सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version