आज से नये भवन में संचालित होगा स्वास्थ्य केंद्र

कुटमू चौक-बररवाडीह मार्ग स्थित मुर्गीडीह के पास नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 6:29 PM

लगेगा स्वास्थ्य मेला: बेतला.

कुटमू चौक-बररवाडीह मार्ग स्थित मुर्गीडीह के पास नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है. मेले में स्वास्थ्य संबंधित कई समस्याओं का निराकरण होगा. शुक्रवार से ही बरवाडीह स्वास्थ्य केंद्र अब नये भवन में संचालित होगा. गुरुवार को देर शाम तक पुराने भवन से स्वास्थ्य उपकरण सहित अन्य सामान को लाने का सिलसिला जारी था. स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा शुरू करने की सभी व्यवस्था पूरी कर ली गयी है. ज्ञात हो कि स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन का उदघाटन विधायक रामचंद्र सिंह ने पिछले वर्ष विस चुनाव से पहले छह अक्तूबर को किया था. नवनिर्मित भवन में अस्पताल शुरू होने से ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा. बरवाडीह-कुटमू रोड पर स्थित नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 30 बेड का है. यहां एक ही छत के नीचे सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं मरीजों को दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version