आयुष्मान मेला में 160 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शनिवार आयुष्मान मेला का आयोजन किया गया.
बालूमाथ. स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शनिवार आयुष्मान मेला का आयोजन किया गया. चिकित्सक डॉ अमरनाथ प्रसाद, डॉ सुरेंद्र कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. इस दौरान करीब 160 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच हुई. इनमें गैर संचारी रोग के 45 रोगी, शिशु स्वास्थ्य के 10, मातृ स्वास्थ्य के 10 रोगियों समेत अन्य का उपचार व उचित सलाह दी गयी. 42 रोगियों का लैब टेस्ट किया गया. डॉक्टर अमरनाथ प्रसाद ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से गरीबों के लिए स्वास्थ्य विभाग के तरफ से मुफ्त इलाज व मुफ्त दवा वितरण की सुविधा दी जाती है. कार्यक्रम में बीपीएम मृत्युंजय कुमार, बीडीएम योगेंद्र राम, एएनएम रीता टोप्पो, बिमला कुमारी, दिपांशु कुमार, अनिल कुमार, सीएचओ सरिता कुमारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है