आयुष्मान मेला में 315 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच
प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार को आयुष्मान मेला का आयोजन किया गया.
बालूमाथ. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार को आयुष्मान मेला का आयोजन किया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आयुष चिकित्सक सुरेंद्र कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर की शुरुआत की. आयुष्मान मेले के तहत कुल 315 लोगों के स्वास्थ्य की जांच हुई. यहां एनसीडी, शिशु रोग, मातृ स्वास्थ्य समेत कई प्रकार के रोगों की जांच की गयी. जांच के उपरांत लोगों के बीच नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया. आयुष चिकित्सक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग की पहल पर हर माह एक बार आयुष्मान स्वास्थ्य मेला का आयोजन करने का निर्देश मिला है. मौके पर मृत्युंजय पांडेय, अनिल कुमार, दीपक कुमार, मो मजहर समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है