महुआंडांड. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य स्तेला नगेसिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष बैठा व चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित खलखो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. बीडीओ ने कहा कि स्वास्थ्य मेला में स्वास्थ्य से संबंधित सभी तरह के स्टॉल लगाये गये हैं. मेले के आयोजन से लोगों को लाभ मिलता है. उन्होंने लोगों से मेले में आकर उसका लाभ उठाने की अपील की. स्वास्थ्य मेला में स्वास्थ्य से संबंधित सुविधा उपलब्ध कराने व परामर्श को लेकर विभिन्न तरह की जानकारी स्टॉल के माध्यम से दी गयी. इस दौरान 450 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उनके बीच दवा का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है