जिले के प्रखंडों में 20 से स्वास्थ्य मेला का आयोजन
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जायेगा.
लातेहार. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जायेगा. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से चलायी जा रही विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाइ), आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत विभिन्न मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी और गैर-संचारी रोगों की रोकथाम समेत स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं लाभान्वित करने के लिए 20 से 24 जनवरी तक स्वास्थ्य मेला का आयोजन होगा. इसके तहत 20 जनवरी को सीएचसी बालूमाथ, 24 जनवरी को न्यू बिल्डिंग बरवाडीह, प्रखंड कार्यालय सरयू, सीएचसी चंदवा व प्रखंड कार्यालय हेरंहज, 22 जनवरी को गारू रेफरल अस्पताल, सीएचसी मनिका व बाजारटांड़ बारियातू, 23 जनवरी को सीएचसी महुआडांड़ तथा 20 जनवरी को प्रखंड कार्यालय परिसर लातेहार में मेला का आयोजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है