11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालूमाथ में लगा स्वास्थ्य मेला, ग्रामीण लाभान्वित

प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सोमवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया.

बालूमाथ.प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सोमवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शोभना टोपनो, चिकित्सा प्रभारी प्रकाश बड़ाइक, जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी, डॉ अलीशा टोप्पो, सीसीएल नोडल पदाधिकारी दिग्विजय कुमार, सीसीएल के चिकित्सक डॉ सूरज कुमार, बीपीएम मृत्युंजय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. डॉ शोभना टोपनो ने बताया कि प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में मलेरिया, टीबी, मोतियाबिंद, दंत चिकित्सा, होम्योपैथी, मातृ स्वास्थ्य जांच, गैर संचारी रोग, कैंसर नियंत्रण, परिवार नियोजन परामर्श के स्टॉल लगाये गये. वहीं सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, आयुष्मान कार्ड समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी गयी. लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी और उनके बीच नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया. शिविर में मगध कोल परियोजना की ओर से सीएसआर फंड के तहत टीवी मरीजों के बीच नि:शुल्क गुड़, दाल, चना, बादाम, खाद्य तेल की टोकरी का वितरण किया गया. सीसीएल के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि सीसीएल की ओर से सामाजिक दायित्व को निभाते हुए टीवी मरीजों के बीच पोषण टोकरी का वितरण किया जा रहा है. मौके पर डॉ सुरेंद्र कुमार, मृत्युंजय कुमार, एमपीडब्ल्यू अनिल कुमार, मिथिलेश कुमार, दिपांशु कुमार, मुकेश कुमार, एएनएम विमला देवी, सीएचओ समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें