बरवाडीह. प्रखंड कार्यालय परिसर सभागार में प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई. बैठक में 24 जनवरी को आयोजित होनेवाले स्वास्थ्य मेला पर चर्चा की गयी. चिकित्सा प्रभारी डॉ जयवंत लकड़ा ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जायेगी. वहीं जांच के बाद मुफ्त दवा का वितरण होगा. बैठक में सर्वसम्मति से स्वास्थ्य मेला का आयोजन आरएमआर कॉलेज के समीप स्थित नये सीएचसी केंद्र परिसर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. मौके पर उपप्रमुख वीरेंद्र जायसवाल, पंसस प्रवीण कुमार, स्वास्थ्य विभाग के लेखापाल गणेश उपाध्याय व दीपक सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है