हेलीकॉप्टर खराब, बालूमाथ नहीं पहुंचे तेजस्वी

राष्ट्रीय जनता दल के नेता सह बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रविवार को उच्च विद्यालय स्थित खेल मैदान नहीं पहुंच पाये, जिस वजह से उनका चुनावी सभा नहीं हो पाया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 8:54 PM

बालूमाथ. राष्ट्रीय जनता दल के नेता सह बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रविवार को उच्च विद्यालय स्थित खेल मैदान नहीं पहुंच पाये, जिस वजह से उनका चुनावी सभा नहीं हो पाया. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हेलीपैड समेत मंच व सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी. दूर-दराज क्षेत्र से कार्यकर्ता भी जुटे थे, लेकिन हेलीकॉप्टर खराब होने के कारण तेजस्वी यादव का कार्यक्रम स्थगित हो गया. इससे उनके समर्थक मायूस हो गये. हालांकि तेजस्वी यादव ने मोबाइल से ही लोगों को कुछ देर के लिए संबोधित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनी, तो दस लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जायेगी. उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशी बैजनाथ राम के समर्थन देने की अपील की. मौके पर लाल मोतीनाथ शाहदेव, मोतिउर रहमान, राजद जिलाध्यक्ष रामप्रवेश यादव, जुनैद अनवर, मनोज यादव, दीपक यादव, रीना उरांव समेत अन्य लोग ने बैजनाथ राम के साथ कार्यक्रम को जारी रखा. मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version