फोटो : 24 चांद 7 : चंदवा में पुतला फुंकते भाजपाई. प्रतिनिधि चंदवा/बारियातू/हेरहंज. शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोरचा के प्रदेश कमेटी के आह्वान पर युवा आक्रोश रैली का आयोजन रांची में किया गया था. इस दौरान पुलिस ने रैली में शामिल होने वाले लोगों पर लाठी व रबर की गोली बरसायी थी. इस घटना के विरोध में भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार की शाम चंदवा थाना के सामने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री दीपक निषाद कर रहे थे. भाजपाइयों ने जिला परिषद बस स्टैंड से एक विरोध मार्च निकाला. पलामू के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय व गढ़वा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश प्रसाद ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने स्थानीय युवाओं को छला है. बेरोजगारी भत्ता व नौकरी की बात कहकर हेमंत सता में आये, पर आज स्थिति बिल्कुल विपरीत है. नौकरी बेची जा रही है. बेरोजगारी भत्ता का पता नहीं. शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताने पर हेमंत सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाया है. जगह-जगह कार्यकर्ताओं को रोककर तंग किया गया. मौके पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विनय उर्फ रिक्की वर्मा, साजिद खान, कुलमान साहू, देवमोहन सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, आदर्श रवि राज, सकिंद्र मुंडा, मंजू सिंह, शंकर साहू, मनीष कुमार चांदो, आशीष कुमार, प्रदीप ठाकुर, रवि पांडुरंगा समेत कई भाजपाई मौजूद थे. उधर बारियातू में मंडल अध्यक्ष लव कुमार सिंह के नेतृत्व में बारियातू थाना के समीप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि आक्रोश रैली के दौरान राज्य सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाया है. युवाओं पर लाठी बरसाने के साथ ही कई स्थानों पर जबरदस्ती भाजपा कार्यकर्ताओं को रोका गया. यह गलत है. मौके पर ब्रजमोहन राम, संदीप सिंह, कामेश्वर प्रजापति, शिलू सिंह, बिनोद सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. उधर हेरहंज में भी शनिवार की शाम प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड के समीप भाजपा कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इससे पूर्व प्रखंड मुख्यालय से भंडार चौक तक जुलूस निकाला. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद ने की. मौके पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि रंजीत जायसवाल, विजय गुप्ता, गोलू गुप्ता, महेन्द्र प्रसाद, रंजन प्रसाद, राजेश साहू, अखिलेश यादव, अवधेश यादव, संजय यादव, दिना सिंह, राजेश जायसवाल, पप्पू जायसवाल, आनंद गोस्वामी, पिंटू यादव, कैलाश ठाकुर, ललन यादव, अरूण साव, नीरज कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. भाजपाइयो ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका मनिका. भाजपा मंडल अध्यक्ष मनदीप कुमार के नेतृत्व में शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन थाना के समीप किया गया. रांची मे आयोजित आक्रोश रैली में पुलिस प्रशासन के द्वारा लाठी चार्ज, रबड़ की गोली, आंसू गैस और पत्थर फेंका गया था. जिससे काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गये थे और उसी के विरोध में शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी, शंकर दुबे, विश्वनाथ राय, दिगलू राय उर्फ दीपू राय, अजीत कुमार, संदीप उरांव, बिट्टू कुमार, अमरदीप कुमार, सुदेश्वर सिंह, उमेश यादव, अंकित कुमार, अमित कुमार, विकास तिवारी व मुनेश्वर सिंह समेत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. गारू. भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनेश्वर सिंह के नेतृत्व में शनिवार को थाना के मुख्य गेट के समीप झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. पुतला फूंकने के पीछे राज्य के मुख्यमंत्री पर झारखंड के युवाओं को धोखा देने का आरोप लगाया गया था. मंडल अध्यक्ष ने कहा कि हेमंत सोरेन ने चुनाव के समय पांच लाख युवाओं को रोजगार देने और रोजगार नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. लेकिन पांच साल बाद मुख्यमंत्री ने कोई वादा पूरा नहीं किया, जिससे राज्य भर के युवा आक्रोशित हैं. मौके पर भाजपा अजजा के जिला अध्यक्ष मंगल उरांव, युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष अनूप कुमार कश्यप, सुभाष कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश कुमार, रामलाल प्रसाद, मोहनलाल उरांव, प्रभु उरांव, पवन गुप्ता, संतोष यादव, आकाश कुमार व सुमित शामिल थे. रांची के आक्रोश रैली मे युवको की पिटाई के खिलाफ युवा मोर्चा ने सीएम का पुतला फूंका लातेहार. 23 अगस्त को रांची में भाजयुमो के नेतृत्व मे आक्रोश रैली का आयोजन किया गया था. रांची के मोराबादी मैदान मे आयोजित सभा मे पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागा जिससे कई युवक घायल हो गये थे. इसी के विरोध में प्रदेश युवा मोर्चा के निर्देश पर शनिवार को जिला मुख्यालय में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका गया. एनएच-75 पर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष छोटू राजा के नेतृत्व मे उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमे शामिल लोग जैसे ही जिला समाहरणालय परिसर में जाने लगे, तभी पुलिस ने सभी को एनएच-75 पर समाहरणालय के मुख्य गेट के पास रोक दिया. जिससे आक्रोशित भाजपाइयों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारा लगाये. इससे पहले एसडीओ अजय रजक, एसडीपीओ अरविंद कुमार व थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी थी. मौके पर जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि रांची मे आयोजित आक्रोश रैली में जन सभा का आयोजन किया गया था. राज्य के युवा अपने हक के लिए शांति पूर्ण तरीके से अपने अधिकार की मांग कर रहे थे. लेकिन मुख्यमंत्री के इशारे पर भरी सभा में आंसू के गोले छोड़े गये जिससे कई कार्यकर्ता और युवक घायल हो गये थे. उन्होंने कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई से राज्य भर के युवाओं मे आक्रोश बढ़ गया है. जिला उपाध्यक्ष राकेश दूबे ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह निरंकुश हो गयी. जिसे आने वाले दिनों में युवा सत्ता से इस सरकार को उखाड़ फेकेंगी. इसके बाद जिला समाहरणालय के गेट पर ही मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया. मौके पर जिप अध्यक्ष पूनम देवी, जिप सदस्य सरोज देवी, विष्णु गुप्ता, शीला देवी, रानी कुमारी, अर्पणा सिंह, अनिल सिंह, राजीव रंजन पांडेय, वंशी यादव, रामदेव सिंह, आनंद सिंह, पंकज यादव, राजकुमार प्रसाद, पिंटू रजक, महताब आलम, विवेक चंद्रवंशी, उत्तम कुमार, ब्रजेश सिंह, रघुवीर यादव, मिठू सिंह, राजू दास समेत काफी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है